आजमगढ़, दिसम्बर 19 -- आजमगढ़, संवाददाता ठंड को लेकर की गयी तैयारियां और अलाव आदि के किये जा रहे प्रशासन के दावा फेल रहा। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में कही भी अलाव नजर नहीं आया। नगर पालिका ने शहर में 34 स्थानों पर कागजों में अलावा जलना दर्शाया है। जबकि एक भी स्थान पर अभी अलाव नहीं जलते हुए मिले। यहीं हाल सभी नगर पंचायतों और नगर पालिका के भी रहे। जहानागंज, मेंहनगर, फूलपुर, लालगंज में अभी अलाव की लकड़ी की खरीद के लिए टेंडर जारी होना बताया गया है। गर्म कपड़ों और हीटर का बाजार गर्म ठंड बढ़ते ही स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर, कोट जैसे गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। जगह -जगह फुटपाथों पर भी दुकानें लगी हैं। लद्दाख, कश्मीर, नेपाल समेत दूर दराज से भी व्यापारी गर्म कपड़े बेंचने को लाए हैं। बादाम, अखरोट समेत सूखे मेवे भी बिक रहे हैं। कोयला और सू...