बदायूं, फरवरी 4 -- पिछले दो दशक से सोत नदी सूखी पड़ी है। खुद से जल के स्रोत निकालने वाली सोत नदी आज एक-एक बूंद पानी को तरस रही है। इसका कारण है कि सोतनदी पर कब्जा हो चुका है और अतिक्रमण की शिकार हो गई है। गांव देहात इलाके में किसानों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है वहीं शहर के पास माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी वजह से सोत नदी सूख गई है। इस सूखी सोत नदी में एक बार फिर से पानी बहने लगे इसके लिए नवागत सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रयास शुरू किया है। प्रशासनिक भूमिका तैयार कर दी है बस अब सोत नदी के उद्धार का इंतजार है। सोमवार को नवागत सिटी मजिस्ट्रेट ने सोत नदी के उद्धार को लेकर राजस्व टीम के साथ गहन समीक्षा की है। उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में सदर तहसील की राजस्व टीम को बुलाया और सोत नदी को लेकर जानकारी हासिल की। अब वह आज स्थलीय निरी...