दरभंगा, जून 19 -- जाले, एक संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड की कछुआ पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर स्थल से संबंधित समस्या का बुधवार को प्रशासनिक स्तर पर समाधान किया गया। कछुआ पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल पर ग्रामीणों की ओर से विरोध किया जा रहा था। इसको लेकर सीओ वत्सांक, बीपीआरओ रूपेश कुमार, आरओ प्रवीण कुमार कर्ण और थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पुलिस बल के साथ पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए चिन्हित स्थल पर उत्पन्न विवाद को निपटाने की कवायद शुरु की। प्रशासन की ओर से कड़ी मशक्कत और मान मनौव्वल के बाद स्थल की समस्या का समाधान हुआ। समस्या का समाधान होते ही बुधवार से निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। गौरतलब है कि कछुआ पंचायत सरकार भवन के लिए अंचल प्रशासन की ओर से चयनित सरकारी जमीन को पंचायत के ल...