दरभंगा, जून 25 -- बिरौल। प्रखंड के डुमरी पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार का भवन का निर्माण कार्य मंगलवार को अंचल प्रशासन के मौजूदगी में प्रारंभ हुआ। इस दौरान सीो आदित्य शंकर के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थित थे। सीओ ने बताया कि डुमरी पंचायत के गोविंदपुर में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए 50 डिसमिल बिहार सरकार की जमीन को चयनित किया गया था। संवेदक की ओर से भवन निर्माण कार्य में कुछ ग्रामीण बाधक बने हुए थे। जिसे सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर उक्त अवरोधों को दूर करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरु बेनीपुर। प्रखंड के मकरमपुर पंचायत में विवादित स्थल के मामले को सुलझाकर अंचल प्रशासन ने पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू कराया है। सीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि मकरमपुर में सरकारी भ...