पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। प्रशान्त शर्मा तीसरी बार प्रांतीय संगठन मंत्री बने। बीते दिवस उप्र लोनिवि मि.एसो. की प्रदेश कार्यकारिणी का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव अधिकारी यूपी सिंह एवं उपेन्द्र त्रिपाठी ने पीलीभीत में कार्यरत प्रशान्त शर्मा को लगातार तीसरी बार प्रांतीय संगठन मंत्री के पद पर, श्रीकृष्ण कुमार को क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर, रुपेश कुमार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया। मंगलवार को तीनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष रोचक वर्मा के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर एवं मिष्ठान वितरण कर जोरदार स्वागत किया गया| प्रान्तीय संगठन मंत्री प्रशांत शर्मा ने कर्तव्यों के साथ संगठन को मजबूत बनाएंगे। संचालन ओमप्रकाश ने किया। पंकज शर्मा, श्रवन सिंह राना, मोतीराम, प्रभा जायसवाल, रेनू शर्मा, गुलशन,...