कोटद्वार, जुलाई 3 -- लायंस क्लब डिग्निटी की वर्ष 2025-26 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से प्रशांत रस्तोगी अध्यक्ष और अधिवक्ता आशीष अग्रवाल सचिव चुने गए। कार्यक्रम में आठ चिकित्सकों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी सम्मानित भी किया। इस संबध में लायन नव वर्ष के प्रथम दिवस पर बुधवार देर शाम को क्लब के सदस्यों की आयोजित बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में प्रशांत रस्तोगी अध्यक्ष, अवधेश चमोली उपाध्यक्ष और हितेश गोयल कोषाध्यक्ष चुने गए। कार्यक्रम में पिछले 40 वर्षों से शहर को अपनी सेवाएं दे रहीं डॉ. रेखा रस्तोगी सहित डॉ. संध्या काला, डॉ. हिमाली अग्रवाल, डॉ. एसके खट्टर, डॉ. नीतिका अग्रवाल, डॉ. अशीष अग्रवाल, डॉ. राजकुमार विज, डॉ. भीष्म सिंह एवं सीए स...