मुंगेर, जून 2 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा प्रखंड के युवाओं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे प्रशांत रंजन को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से धरहरा प्रखंड अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद आबिद हुसैन, हिमांशु पटेल , रेखा देवी, नटवर नगर , हिमांशु निराला , भरत कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।राजद जिला इकाई ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत व जनोन्मुखी बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रशांत रंजन की नियुक्ति से धरहरा क्षेत्र में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद है। प्रशांत रंजन लंबे समय से सामाजिक न्याय, युवाओं की भागीदारी और वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करने में सक्रिय रहे हैं। उनकी साफ-सुथरी छवि, ईमानदार कार्यशैली और जनसंपर्क की म...