दरभंगा, जून 14 -- दरभंगा। 'बिहार बदलाव यात्रा के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 15 जून को मनीगाछी के बलौर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष आमिर हैदर ने प्रेस वार्ता की। आमिर हैदर ने बताया कि प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जिला महासचिव विप्लव चौधरी, जिला संयोजक प्रो. सुरेन्द्र मोहन यादव, राज्य कार्यवाहक समिति निर्मल मिश्रा, जिला महिला अध्यक्ष रेखा कुमारी, जिला किसान अध्यक्ष भगवान ठाकुर, संगठन जिला मुख्य प्रवक्ता ई. लक्ष्मण कुमार, जिला युवा अध्यक्ष मुमताज अंसारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...