मधुबनी, जून 14 -- मधुबनी। बिहार बदलाव यात्रा के तहत जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 15 जून को जिले के झंझारपुर स्थित केजरीवाल हाई स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर जन सुराज के जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा ने शुक्रवार को गंगासागर चौक स्थित आवासीय कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि जिले के कोने-कोने से प्रशांत किशोर के स्वागत की तैयारी हो रही है। इस मौके पर जिला युवा अध्यक्ष राज कुमार कुशवाहा ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग जात-पात से ऊपर उठकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें। जिला संगठन अध्यक्ष सुनिल कुमार मंडल ने कहा कि अधिकारीशाही और जंगलराज को उखाड़ फेंकने का वक्त है। पूर्व जिला अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने मनीगाछी में होने वाली सभा में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की। मौके पर सुजनकांत ठ...