औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बुधवार को ओबरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। यह रोड शो दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के अनुसार, जुलूस प्रमोद चौक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, भखरुआं मोड़ होते हुए एनएच-120 मार्ग से मखरा तक जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में जन सुराज कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे। जन सुराज पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं चुनाव अभियान समिति के संयोजक सुधीर शर्मा ने बताया कि इस रोड शो के माध्यम से प्रशांत किशोर जनता से सीधे संवाद करेंगे और पार्टी की नीति, सिद्धांत तथा जनसुराज मॉडल के बारे में संदेश देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...