मुजफ्फरपुर, मई 26 -- लालू प्रसाद के परिवार में मचे घमासान के बीच जन सुराज के प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। कहा है कि हम गांधी और आंबेडकर के विचार पर चलनेवाले लोग हैं। हम हर उस व्यक्ति का समर्थन करने को तैयार हैं जो इनकी विचारधारा में विश्वास करता है। यहां तक कि हम भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए राजद का भी समर्थन करने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए राजद का मुख्यमंत्री चेहरा लालू परिवार से बाहर का हो। ये बातें जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहीं। वे शहर के माड़ीपुर रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से रूबरू थे। प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप सार्वजनिक रूप से लगाया जाता है क्योंकि उन्होंने न सिर्फ अपने बेटे बेटियों को राजनीति में बढ़ावा दिया बल्कि बेटे तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिय...