बागेश्वर, दिसम्बर 26 -- जनप्रतिनिधि न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज काफलीगैर द्वारा शिवालय स्थित खेल मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा खरही मंडल अध्यक्ष घनश्याम राणा एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान ओखलीसिरोद संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित एवं रिबन काटकर किया गया। प्रधानाचार्य राजीव निगम ने खेल महाकुंभ में से होने वाली विभिन्न विधाओं से खिलाड़ियों को अवगत कराते हुए सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। यहां आयोजित 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में सुजल जोशी प्रथम, आयुष रौतेला द्वितीय तथा अर्जुन तृतीय स्थान पर रहा। बालिका में प्राची करायत प्रथम, तनुजा द्वितीय तथा माही तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग में प्रशांत प्रथम, नैतिक चन्याल द्वितीय तथा गौरव तृतीय। बालिका वर्ग में रीता, सोनी व मानवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय त...