साहिबगंज, जुलाई 15 -- बोरियो। प्रखंड के प्लसटू आरके हाईस्कूल में जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर प्रखंड के तीन संकूलों धनैला, गौरीपुर एवं मोतीपहाड़ी के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा प्रशस्त एप के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का चिन्हिकरण को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आज मंगलवार को दिया गया। प्रक्षिक्षण आरटी शिक्षक रमेश कुमार एवं ब्यूटी कुमारी ने दी। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों को प्रशस्त एप के माध्यम से किया जाना है। प्रशस्त एप में 10-12 कॉलम भरना है। मौके बीआरपी, सीआरपी एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...