पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान उल्लेखनीय सेवा देने वाले बीकोठी थाना क्षेत्र के चौकीदारों को एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया। बीकोठी थाना जाकर एसपी ने यह सम्मान दिया। चौकीदारों एवं दफादारों की हौसला अफजाई के लिए उन्होंने हाल के दिनों से इस पहल की शुरूआत की है। एसपी की इस पहल से चौकीदार एवं दफादार उत्साहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...