रामपुर, जनवरी 10 -- प्रवेश पत्र लेने जा रहे युवकों संग हादसा हो गया। रास्ते में उनकी बाइक ब्रेकर पर उछल गई। जिससे पीछे बैठा युवक सड़क पर दूर जा गिरा। हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। सिर में गंभीर चोट के चलते उसे रामपुर से मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला अमीरअली खां निवासी शावेज वली खां का उन्नीस वर्षीय बेटा जिवरान वली खां बरेली के आंवला स्थित एक कॉलेज से बीकॉम कर रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह अपने कानूनगाेयान निवासी साथी कैफ खां के साथ परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने बाइक से कॉलेज जा रहा था। रास्ते में बरेली जिले की सीमा में शाहबाद-आवंला मार्ग पर बगिया के पास ब्रेकर पर उनकी बाइक उछल गई। इससे पीछे बैठा जिवरान दूर जाकर सड़क पर गिरा। हादसे की सूचना पर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन लोग मौके पर पहुंचे। उधर, से घायल जिव...