गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- ट्रांस हिंडन। दिल्ली से लगने वाली जिले की सीमाओं पर प्रवेश द्वार के लटके काम को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने शासन से फंड मांगा है। लंबित कार्य अब जल्द शुरू होगा। यूपी गेट पर प्रवेश द्वार का काम एक साल से अधिक समय से लटका है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 18 जून के अंक में बजट न मिलने से अटके काम और इससे होने वाली परेशानी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने रिमाइंडर भेजा और बजट नहीं मिला तो अब जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार की शासन को भेजी है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने यूपी गेट पर बनने वाले प्रवेश द्वार के संबंध में शासन को पत्र भेजा है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह प्रवेश द्वार फंड के कारण रुका हुआ है। इसके लिए जल्द फंड की व्यवस्था कराकर इसे पूरा कराने को कहा है। उन्होंने शासन स्तर ...