हल्द्वानी, अगस्त 6 -- लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में बुधवार को छात्रों ने कुछ विषयों पर अतिरिक्त सीटें बढ़ाएं जाने को लेकर कॉलेज परिसर में हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि छात्रों-छात्राओं को अन्य विषय लेने के लिए मजबूर किया जा रहा हैं। कई छात्रों ने यह भी कहा कि मेरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद उन पर अन्य विषय लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इस दौरान छात्र नेता खजान चन्द्र आर्या, सुमित सिंह कार्की, योगेश कुमार, ईशा उप्रेती आदि मौजूद रहे। वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार चल रही है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा। छात्रों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकार...