चम्पावत, जनवरी 20 -- चम्पावत। अमोड़ी डिग्री कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश शुरू हो गए हैं। कॉलेज प्रशास ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जागरुकता अभियान चलाया। प्राचार्य प्रो. अजिता दीक्षित ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी से संबद्ध सत्र 2026 के लिए बीए, एमए और विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो गए हैं। बताया कि 31 जनवरी तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने अमोड़ी बाजार, ग्राम अमोड़ी, भुमटा, बेलखेत, सजोली और कोट अमोड़ी में लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार गुप्ता, पानदेव भट्ट, नवीन भट्ट, बीके भट्ट, मनीष जोशी देवेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...