आगरा, जुलाई 14 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने 15 दिन के लिए बढ़ायी थी तिथि आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का अंतिम दिन मंगलवार को होगा। अभी तक विवि 2.88 लाख से अधिक सीटों के लिए लगभग 93 हजार छात्रों ने प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि विश्वविद्यालय में सत्र 2025- 26 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। विवि की ओर से समर्थ के माध्यम के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को करा रहा है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया विवि द्वारा मई में शुरू करायी थी। इस दौरान विवि ने 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की थी। उस दौरान 66 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे। जबकि सीटों की संख्या 2.88 लाख से अधिक है। ऐसे में विवि की ओर से रजिस्ट्रेशन की तिथि को आगे बढ़ा दिया। विवि की ओर से अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 ज...