गाजीपुर, जून 18 -- गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म 30 जून तक भरे जाएंगे। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रों की मांग को देखते हुए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून कर दी गई है। छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। कहा कि पूर्व में जो भी छात्र पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। वह विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण आवश्यक कर लें। ऐसा नहीं करने की सूरत में वह प्रवेश पाने के लिए अपात्र घोषित हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...