कुशीनगर, अगस्त 28 -- कुशीनगर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि 2025-26 (एक वर्षीय) व 2025-27 (दो वर्षीय) का चतुर्थ चरण प्रवेश लेने की अन्तिम 26 अगस्त तक निर्धारित किया गया था। लेकिन जनहित में पुनरीक्षित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 अगस्त रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गयी है। ऐसे पंजीकृत अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लिया गया है, वे अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों व उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ राजकीय, निजी संस्थान के प्रधानाचार्य से सम्पर्क करके संस्थान में रिक्त सीट पर प्रवेश ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...