छपरा, अगस्त 30 -- छपरा। एकमा प्रखंड की आमदाढ़ी पंचायत स्थित लक्ष्मी ब्रह्म बाबा स्थल पर बने प्रवास स्थल का एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैंपस में खानपान व प्रवास की अनुमति को लेकर सवाल उठाये गये हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पारंपरिक स्थल पर राजनीतिक कार्यक्रम के नाम पर भोजन का आयोजन किया गया, जबकि इसके लिए स्थानीय लोगों से कोई अनुमति नहीं ली गई। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि निजी अथवा आम गैरमजरुआ भूमि पर बिना स्वीकृति के ऐसे आयोजन नहीं होने चाहिए। वहीं पूर्व मुखिया आमदाढ़ी की आईडी से वायरल मामले में कहा गया है कि अंचलाधिकारी व जिला पदाधिकारी को आवेदन दिये जाने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...