कोटद्वार, मई 5 -- प्रवासी रिखणीखाल समिति की ओर से भाबर क्षेत्र के निंबूचौड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में रिखणीखाल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिखणीखाल वासियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि नीतू रावत, अति विशिष्ट अतिथि खुशेंद्र कुमार मैंदोला और विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नीतू रावत ने समिति के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सभी प्रवासियों को आपस में मिलने का अवसर मिलता है, वहीं क्षेत्र की प्रतिभाओं से भी लोग रूबरू होते हैं। कार्यक्रम संयोजक अमित नेगी ने कहा कि समिति के प्रयास को प्रवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वे इस कार्यक्रम को भविष्य में जारी रखने की कोशिश करें...