गिरडीह, अप्रैल 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव निवासी प्रवासी श्रमिक जसरली उर्फ चरकु मियां करीब 60 साल को दिल का दौरा पड़ने से सूरत में सोमवार देर शाम मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि चरकु पिछले कई सालों से सूरत के एक क्रशर प्लांट में मजदूरी कर परिवार का भरन पोषण करता था। सोमवार को उसके सीने में तेज दर्द होने की बात कही गई। साथ में रह रहे अन्य लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे। उसी क्रम में उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना के बाद परिवार के लोग शव लाने की तैयारी में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...