गिरडीह, जून 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के रानीडीह गांव का एक प्रवासी मजदूर गौरीशंकर राय 50 साल की गुजरात के सूरत में मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया कि गौरीशंकर अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ सूरत के विंडोली स्थित महादेव नगर सेक्टर 5 में रहकर मजदूरी करता था। शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। उसी क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...