गिरडीह, मई 1 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम औंरा के प्रवासी मजदूर महेश महतो का आकस्मिक निधन हो गया। वह कुवैत में रहकर एक कंपनी में मजदूरी करता था। बताया जाता है कि कुवैत में विगत दिनों से बीमार चल रहा था। कुवैत से घर लौटने के क्रम में दुर्गापुर के समीप उनकी मृत्यु हो गई। बुधवार को शव गांव पहुंचा। इसके बाद बगोदर विधायक नागेंद्र महतो मृतक के घर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। मौके पर रवि मेहता, प्रयाग महतो, विनोद महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...