हजारीबाग, जुलाई 19 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा शनिवार को अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वास योजना को लेकर प्रखंड सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक, निर्माण श्रमिक, असंगठित श्रमिक, अंतरराष्ट्रीय श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। झारखंड प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष से आई शिखा लकड़ा ने कहा कि कोई भी प्रवासी मजदूर श्रमाधान पोर्टल में निबंधन कराने के पश्चात हीं काम के लिए बाहर जाए। इससे किसी तरह की दुर्घटना या आपदा पर आश्रितों को आर्थिक लाभ मिल सकेगा। प्रवासी श्रमिकों के अलावा असंगठित श्रमिकों के लिए भी निबंधन प्रक्रिया निःशुल्क है। वहीं, निर्माण श्रमिकों को निबंधन के लिए 110 रुपये का शुल्क जमा करना है...