दरभंगा, अप्रैल 28 -- दरभंगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत सांसद सह इस कार्यक्रम के महाराष्ट्र के संयोजक डॉ. गोपाल जी ठाकुर रविवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर पहुंचे। यहां पूर्व मंत्री सुधीर मुगंटीवार, पूर्व विधायक अतुल देशमुख व जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा आदि ने उनका अभिनंदन किया। चंद्रपुर में दर्जनों जगहों पर प्रवासी बिहारियों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। यहां सांसद ने प्रवासी बिहारियों को बिहार में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। मौके पर बापटनगर के डॉ. रमेश राजूकर, डॉ. नवीन झा, मंडल अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, चंदन सिंह,अजय दुबे, ऋषिकेश ठाकुर, प्रद्युम्न शुक्ला थे। मन की बात में आतंकी हमले की झलकी पीड़ा दरभंगा। पीएम के मन की बात के 121वें एपिसोड में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में पीएम मोदी ने अपने संकल्पों को...