बांका, जुलाई 18 -- बौंसी। निज संवाददाता चांदन डैम की प्राकृतिक बनावट प्रवासी पक्षियों को लुभाता है। यही कारण है कि हजारों किमी दूर से चलकर पक्षी यहां प्रवास को आते हैं। करीब छह माह तक इन पक्षियों का यहां प्रवास रहता है। पक्षियों के लिए यह जगह काफी उपयुक्त है। यही वजह है कि इन दिनों चांदन जलाशय का यह इलाका प्रवासी पक्षियों से गुलजार है। प्रवासी पक्षियों को यहां पर्याप्त भोजन और प्रकृति का सुंदर साथ मिलता है। पक्षी प्रेमी यहां पर आकर इन पक्षियों का कलरव देखते हैं साथ ही इनका अध्ययन भी करते हैं। स्थानीय मुखिया सरगुन यादव, कांति यादव आदि ने बताया कि चांदन डैम का विशाल झील इनके लिए भोजन का पर्याप्त व्यवस्था तो करता ही है। जवाहर नवोदय विद्यालय के कैंपस में लगे बड़े-बड़े सेमल के पेड़ इन पक्षियों आशियाना बने हुए हैं । हजारों किलोमीटर की यात्रा करके ...