नोएडा, मार्च 19 -- नोएडा। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना रोड टैक्स, क्षमता से अधिक सामान ढोने, बिना फिटनेस और बगैर परमिट दौड़ने वाले 27 वाहनों को सीज किया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि बादलपुर, नॉलेज पार्क, सेक्टर 62 और परीचौक क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। इसमें चार वाहन क्षमता से अधिक सामान ढोने, बिना परमिट के छह और बाकी बगैर रोड टैक्स दौड़ने वाले वाहनों को जब्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...