दरभंगा, मई 3 -- बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के वनडिहुली गांव के लोरिक धाम में राधा कृष्ण महायज्ञ के तीसरे दिन हवन के साथ ही क्षेत्र के लोग भक्ति रस में डूब गए। हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए अपने आप को पुण्य का भागीदार बनाया। यज्ञाचार्य कौशल किशोर दासजी महाराज ने वैदिक रीति रिवाज से पूजा हवन के साथ मंत्रोच्चार करते हुए मुख्य यजमान राम पदारथ यादव उर्फ भुल्ला व उनकी पत्नी से पूजा हवन करवाते हुए महायज्ञ के रीति रिवाज से सभी को अवगत कराया। श्रीधाम वृंदावन से पधारी परम पूज्य दीदी राधा किशोरीजी के राधा कृष्णा महायज्ञ में दीदी के साथ आए कलाकारों ने सुंदर झांकी का प्रस्तुतीकरण किया गया। दीदी के माध्यम से श्रीमद् भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए बताया गया कि सनातन की सेवा के लिए भगवान का सत्संग बहुत जरू...