बागपत, सितम्बर 13 -- नगर के कौशल सभागार में प्रवचन सभा आयोजित की गई। जिसमें मुनि 108 नयन सागर महाराज द्वारा धर्म सभा का महत्व बताया गया। प्रवचन सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही जैन मुनि ने कहा की जिनेंद्र भगवान की भक्ति अनंत है। अनंत कर्मों की निर्जला कहती हैं भक्ति में कोई स्वार्थ नहीं होना चाहिए। जब तक आपके पुण्य का उदय नहीं आएगा तब तक कुछ भी संभव नहीं होगा। धर्म करने के लिए दृढ़ मानसिकता का होना जरूरी है। धर्म सभा में प्रवीण जैन, मनोज जैन, मनोज जैन, संभव, पवन जैन, आनंद जैन, अजय जैन, अनुराग मोहन, राकेश जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...