सासाराम, मई 18 -- युवा पेज सासाराम, नगर संवाददाता शहर की एक होटल सभागार में रविवार को रोहतास जिला प्रगतिशील लेखक संघ की हुई। बैठक में सदस्यता नवीनीकरण, साहित्यिक गोष्ठी व सांगठनिक सम्मेलन की चर्चा हुई। राज्य कार्यकारिणी समिति के निर्देश के आलोक में सांगठनिक सम्मेलन की तैयारी के लिए पांच सदस्यीय संयोजन समिति बनायी गई। सर्वसम्मति से संयोजन समिति सदस्य कुमार बिंदू, अख्तर इमाम अंजुम, विजेंद्र केसरी, मंजुश्री वर्मा व राणा शैदाई चुने गए। बैठक में सदस्यों ने रोहतास जिला में प्रगतिशील लेखक संघ के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए पुनः संगठन को सक्रिय बनाने पर विचार विमर्श किया। नए व युवा लेखकों को संगठन से जोड़ने तथा हर माह साहित्यिक गोष्ठी करने पर सहमति बनी। जिला में लंबे अरसे के बाद प्रलेस की हुई बैठक में मीरा श्रीवास्तव, मो. आरिफ आदि ने अपनी-अप...