गिरडीह, सितम्बर 23 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड अंतर्गत बीघा कोदम्बरी में सामाजिक संस्था प्रयास पहल के द्वारा आयोजित प्रयास स्पोर्ट्स के तहत शिवाजी मैदान, बीघा में थ्रोबॉल खेल का आयोजन कराया गया, जिसमें झारखण्ड राज्य के लड़के और लड़कियों की 08 विभिन्न जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रयास स्पोर्ट्स में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट, फुटबॉल, थ्रोबॉल एवं कबड्डी जैसे विभिन्न वर्गों में 60 से अधिक टीमों ने भाग लिया है। लड़कियों के थ्रोबॉल के फाइनल मैच जमशेदपुर और रांची के बीच खेला गया, जिसमें जमशेदपुर की टीम विजेता एवं रांची की टीम उपविजेता रही, साथ ही धनबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही। लड़कों के थ्रोबॉल के फाइनल मैच खूंटी और धनबाद के बीच खेला गया, जिसमें खूंटी की टीम विजेता एवं धनबाद की टीम उपविजेता रही, वहीं रांची की टीम ती...