जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर प्रयास एक कदम संस्था ने करीब 60 बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल और रबर वितरित किए। संस्था की अध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि शिक्षित समाज ही प्रगतिशील समाज होता है, इसलिए बच्चों को प्रारंभिक स्तर से शिक्षा से जोड़ना आवश्यक है। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिकार मित्र सुनील पांडे ने बच्चों को कानूनी जानकारियां दीं और संस्था के प्रयासों की सराहना की। मौके पर रैना पूर्ति, रितेश घोषाल, कृष्ण सैंडिल बेबी, लक्ष्मी देवी, महुआ दास समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...