जमशेदपुर, अगस्त 9 -- प्रयास एक कदम संस्था द्वारा एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 501 महिलाएं श्रद्धा और भक्ति के साथ पारंपरिक परिधान साड़ी में सज-धजकर सम्मिलित हुईं। हर महिला ने सिर पर पवित्र कलश धारण कर भगवान बजरंगबली के मंदिर से यात्रा की शुरुआत की।कलश यात्रा बजरंग मंदिर से प्रारंभ होकर भक्तिमय जयकारों के साथ नदी तक पहुंची। वहां सभी महिलाओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और नदी से पवित्र जल भरकर पुनः उत्साह और श्रद्धा के साथ मंदिर तक लौटीं। इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसमें हर जाति और समुदाय की महिलाओं ने भाग लिया। हर बार की तरह मुस्लिम महिलाएं भी इस यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल हुईं और पूरे श्रद्धा भाव से कलश उठाकर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में भोग वितरण किया गया, जिसमें सभी भक्तों को ...