प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज। प्रयाग संगीत समिति की सत्र 2024-25 की लिखित परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं। जिसमें प्रथम वर्ष से लेकर प्रभाकर एवं प्रवीण तक की परीक्षाएं प्रतिदिन पहली पाली में सुबह सात से दस बजे तक और दूसरी पाली में शाम चार बजे से सात बजे तक समिति के परिसर में होंगी। यह परीक्षाएं 25 मई तक चलेगी। समिति के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार ने बताया कि परीक्षा में देश-विदेश से हजारों परीक्षार्थी शास्त्रीय संगीत, नृत्य, वादन व अन्य कलात्मक विषयों में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...