प्रयागराज, फरवरी 23 -- महाकुम्भ मेला के सेक्टर आठ स्थित केपी ट्रस्ट के शिविर में रविवार को सुंदरकांड पाठ हुआ। केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ़ सुधीर सिन्हा ने आचार्य शिवानंद सरस्वती के सानिध्य में पूजन-अर्चन किया। शिविर में हुए भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। डॉ़ सिन्हा ने कहा कि प्रयाग में अन्न क्षेत्र की विशिष्ट परंपरा रही है। संगम की रेती पर अन्न दान भी महादान के समान होता है। महामंत्री वीर कृष्ण, योगेंद्र श्रीवास्तव, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, केपी ट्रस्ट के प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, ऋतुराज श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, रतन खरे, कल्पना श्रीवास्तव मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...