प्रयागराज, जनवरी 15 -- मेला क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर बालानंदाचार्य नगर रामानंद मार्ग पर चल रहे शिविर में कथा व्यास राधिका वैष्णव ने भगवान श्रीराम और प्रयाग के जुड़ाव पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीरामचंद्र जब प्रयाग की धरा पर आए तो यहीं से उन्हें मुनि भरद्वाज ने आगे जाने की दिशा दिखाई। मर्यादा पुरुषोत्तम आगे बढ़े तो उन्होंने राक्षसों के आतंक को देखा और फिर संकल्प लिया कि इस धरा को राक्षसों से मुक्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...