धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। मौनी अमावस्या पर बुधवार को महाकुंभ में स्नान के लिए सड़क मार्ग से प्रयागराज जाने वाले धनबाद के कई लोगों की गाड़ियां 70-80 किमी पहले रोक दी गईं। गोपीगंज से हंडिया के बीच काफी संख्या में गाड़ियों को रोका गया है। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। धनबाद के विनोद, राजेश और अन्य ने कहा कि बुधवार की सुबह पांच बजे रोकते हुए कहा गया कि अभी आगे नहीं जाना है। गोपीगंज के दीपक सिंह चंदेल, ओम सिंह समेत अन्य ने सड़क पर फंसे लोगों को खाना खिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...