बाराबंकी, जनवरी 19 -- सूरतगंज। भैरमपुर गांव के पास सोमवार की देर रात प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस आनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 40 श्रद्धालु मौजूद होने की बात कही जा रही है। जिसमें चार घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी सूरतगंज में भर्ती कराया। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरमपुर चौराहे के निकट सरसवा गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रयागराज माघ मेले से लौट रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे ही पलट गई और पास स्थित गहरे गड्ढे में नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी सूरतगंज पहुंचाया गया, जहां मरहम पट्टी क...