प्रयागराज, अगस्त 27 -- प्रयागराज से ट्रेन नंबर 04117/18 प्रयागराज-लालकुंआ साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन से 04117 प्रत्येक गुरुवार 18 सितंबर से छह नवंबर और लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार को 19 सितंबर से सात नवंबर तक संचालित होगी। प्रयागराज से रात साढ़े ग्यारह बजे चलकर फतेहपुर, कानपुर, बरेली होते हुए अगले दिन दोपहर पौने एक बजे लालकुंआ पहुंचेगी। वापसी में लालकुंआ से दोपहर 2:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...