प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रयागराज व्यापार मंडल की ओर से भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान राम और माता काली की आराधना के बाद व्यापारियों ने अपने-अपने शस्त्रों का पूजन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा कि जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को प्राथमिकता से शस्त्र लाइसेंस मिलना चाहिए। कार्यक्रम में संरक्षक कृष्ण मोहन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, चेयरमैन मनीष गुप्ता, समेत देव बाबू, विजय केसरवानी, प्रियंक गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...