वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी। अग्निवीर भर्ती के दौरान मेडिकल रिव्यू के लिए भेजे गए करीब तीन हजार अभ्यर्थियों में से अबतक लगभग छह सौ अभ्यर्थी मिलिट्री हॉस्पिटल प्रयागराज नहीं पहुंचे हैं। भर्ती कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि के भीतर मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है, क्योंकि मेडिकल मुआयना की अंतिम तिथि 13 दिसंबर तय की गई है। छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में 8 से 21 नवंबर तक आयोजित भर्ती में कुल 16,285 को बुलाया गया था। इनमें से 13,201 अभ्यर्थियों ने स्थल पर पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि 9,505 उम्मीदवारों ने दौड़ में सफलता प्राप्त की। दौड़ पास अभ्यर्थियों में से बड़ी संख्या को मेडिकल रिव्यू की प्रक्रिया के लिए प्रयागराज भेजा गया था, ताकि आगे की भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।...