प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज में मेट्रो लाइट का निर्माण शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। दो रूटों पर प्रस्तावित लाइट मेट्रो की परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए मेट्रो काउंसिल का गठन किया जाएगा। काउंसिल में 30 सदस्य होंगे। इसमें 10 सदस्य प्रमुख सचिव (नगर विकास), राज्य निर्वाचन आयुक्त समेत अलग-अलग विभागों के 10 सदस्य होंगे। 20 सदस्यों का चुनाव होगा। काउंसिल के गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने की संभावना है। शहर में मेट्रो लाइट के निर्माण को लेकर गुरुवार को लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, राज्य निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह ने नगर आयुक्त सीलम साई तेजा और मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान के साथ बैठक की। बैठक में मे़ट्रो लाइट के लिए जमीन अधिग्रहण पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मे...