प्रयागराज, जून 30 -- संवाददाता, प्रयागराज। रविवार देर रात एक घंटे की बारिश के बाद सोमवार को सुबह से मौसम में बदलाव हुआ। दिनभर आसमान में बादल छाए लेकिन आर्द्रता 90 फीसदी तक पहुंचने की वजह से लोग पसीना पोछते रहे। अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना जताई है। रविवार रात दारागंज, अल्लापुर व कटरा सहित कई क्षेत्रों में करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इसकी वजह से सोमवार को सुबह दस बजे तक मौसम सुहाना बना रहा। दोपहर में आसमान में काली घटा छाई रही और शहर के कई इलाकों में तेज बारिश तो कई मोहल्लों में सिर्फ बूंदाबादी हुई लेकिन इसके बाद तेज धूप निकल आई इसकी वजह से उमस बढ़ गई। मौसम विभाग ने एक से छह जुलाई के बीच तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है...