प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज। शहर में चोरी, लूट, डकैती जैसे बढ़ते मामलों के रोकथाम के लिए पुलिस ने सोमवार की देर रात सड़कों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। डीसीपी नगर अभिषेक भारती की देखरेख में पुलिस ने प्रमुख चौराहे व माग्र पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। डीसीपी ने बताया कि हाल ही में जमानत पर जेल से छूटकर आए हुए शातिर अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपराधियों के प्रति किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...