प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। जार्जटाउन थाने के समीप सोमवार की शाम लगभग चार बजे चारपहिया वाहन में अचानक आग लग गई। गाड़ी के इंजन से धुआं व आग की लपट देख चालक बलराम यादव शोर मचाते हुए गाड़ी से बाहर निकला। आग की लपटों को देख राहगीरों में भी खलबली मच गई। लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन, आग विकराल होने लगी। आसपास के लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू किया। पुलिस के अनुसार, बैरहना निवासी सचिन सिंह का ड्राइवर बलराम यादव उनकी फोर व्हीलर लेकर जा रहा था। इसी बीच अचानक जार्जटाउन थाने से 100 मीटर पहले इंजन में आग लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...