प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। सदन की बैठक में महापौर ने अपनी ओर से प्रस्ताव दिया कि प्रयागराज को आईटी हब बनाया जाए। उनका कहना था कि प्रयागराज में ट्रिपलआईटी, एमएनएनआईटी, जेके इंस्टीट्यूट, आईईआरटी जैसे संस्थानों के अलावा तमाम इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। जहां से प्रतिवर्ष पांच हजार छात्र-छात्राएं निकल रहे हैं, उनके परिजन बच्चों के बाहर नौकरी करने जाने पर खुद को अकेला महसूस करते हैं। ऐसे में उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर आईटी एक्सपर्ट से इस पर विचार मांगे थे। जिले के 546 लोगों ने अपने मोबाइल नंबर दिए हैं। जिनके साथ आने वाले दिनों में बात करेंगे और प्रयागराज के सभी संस्थानों के निदेशकों के साथ बात करेंगे कि प्रयागराज को कैसे आईटी हब बनाया जाए। जिससे यहां पढ़े युवा यहीं नौकरी करें और उनके माता पिता अकेलेपन के शिकार न हो। सदन ने प्रस्ताव...