दरभंगा, फरवरी 23 -- दरभंगा। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारी ने लगातार चौथे दिन शनिवार को भी दरभंगा जंक्शन यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। डीएफएम गणिनाथ झा ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का निरीक्षण किया। विशेष रूप से शनिवार की शाम कुम्भ स्पेशल ट्रेन के प्रत्येक कोच को घूम-घूमकर उन्होंने देखा तथा श्रद्धालुओं से बात कर उनकी स्थितियों को जाना। मालूम हो कि शनिवार को जयनगर से एक कुम्भ स्पेशल ट्रेन को सीतामढ़ी के रास्ते रवाना किया गया। दूसरा कुम्भ स्पेशल ट्रेन दरभंगा जंक्शन से रात नौ बजे खुली। उधर, जंक्शन परिसर में बने पंडाल में पूरे दिन श्रद्धालुओं के आने-जाने तथा विश्राम करने का सिलसिला जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...